भाटपाड़ा, 25 जुलाई: आज कांकिनाडा़ बाज़ार में ‘कांकिनाड़ा ज्योति फाउंडेशन’ का उद्घाटन समाज के पिछड़े वर्ग से आगे आए, राज्य-देश में उच्च पद पर आसीन गणमान्य अधिकारियों के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गरीब, असहाय नागरिकों के लिए ‘निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा’ की शुरुआत की गई, ‘निःशुल्क हेल्थ चेक अप’ का आयोजन किया गया, 2500 जरूरतमंद परिवारों में मच्छरदानी का वितरण किया गया तथा श्री अर्जुन केवट, कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना इलाज करना जारी रखने वाले डॉक्टर आशीष चक्रबर्ती, डॉक्टर एच. एस. पाठक, डॉक्टर एल. तिवारी और डॉक्टर परवेज आलम, हाल में ही शाहिद वीर जवान रंजीत यादव के परिजनों को, शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने भाटपाड़ा की बेटी ज़ेया, सबा रहमान और इलाके के दर्जनों समाज सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण देते हुए फाउंडेशन के सचिव प्रियांगु पाण्डेय ने कहा कि किसी भी समाज को सजग, सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए योग्य व्यक्तियों को आगे आने की जरूरत है और समाज के वंचित, पिछड़े और जरूरतमंद लोगों को आधार देकर उन्हें मुख्य धारा में शामिल करने की जरूरत है। समाज का हर वर्ग खुशहाल होगा, तभी बेहतर समाज का निर्माण होगा। इसी उद्देश्य से इस फाउंडेशन की शुरुआत की गयी है और मैं यह घोषणा करता हूँ कि ज़ेया की आगे की पूरी पढ़ाई का पूरा खर्च फाउंडेशन वहन करेगी। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए फाउंडेशन की अध्यक्षा और वार्ड नं-09 की पार्षद श्रीमती ज्योति पाण्डेय ने कहा कि इस आयोजन में अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर आई नगरपालिका की चेयरपर्सन श्रीमती रेबा राहा सहित उपस्थित सभी पार्षदों और गणमान्य व्यक्तियों को हार्दिक धन्यवाद देती हूँ। आपका साथ, समर्थन और मार्गदर्शन हमें संबल प्रदान करेगा।