नेहरू युवा केंद्र, ( खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में बर्दवान राज कॉलेज के सभागार में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण का विषय “देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण” था। प्रतियोगिता में बर्दवान के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगियों ने देशभक्ति पर अपने विचार भाषण के माध्यम से व्यक्त किये। इस अवसर पर डॉ. निरंजन मंडल, प्राचार्य, राज कॉलेज, उत्तरा विश्वास,अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र और सुजान टैगोर उपस्थित थे। जज के तौर पर सनत कुमार माणिक, धीरा रॉय मुखर्जी और कोलकाता से डॉ. कार्तिक चौधरी मौजूद थे। साथ ही बर्दवान विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शशि कुमार शर्मा, विजय चंद,डॉ. ओम शंकर दुबे,बर्दवान हिंदी प्रकोष्ठ के श्री माधवेन्द्र रॉय आदि उपस्थित रहे।बर्दवान विश्वविद्यालय ,हिंदी विभाग की प्रथम वर्ष की छात्रा माम्पी शर्मा प्रतियोगिता में प्रथम रही ,दूसरे स्थान पर अमर्त्यसेन गुप्ता और तीसरा स्थान कुणाल गुप्ता का रहा।
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता संपन्न
