मुंबई में होगा बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का धमाकेदार आयोजन

मुंबई में होगा बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का धमाकेदार आयोजन
बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का तीसरा रंगारंग धमाकेदार आयोजन 17-18 दिसंबर को मुंबई में होने जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की संस्थापक हैं। प्रतिभा शर्मा के अलावा इसके संस्थापक व आइकॉन फेस उनके पति सुप्रसिद्ध एक्टर डायरेक्टर यशपाल शर्मा हैं। अभी तक बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अपनी दो साल की सफ़लतम यात्रा कर चुका है। इस दौरान इसने देश विदेश में ख्याति प्राप्त की है। इस बार इसका तीसरा सत्र 17-18 दिसंबर को मुंबई में होने जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस सत्र का आगाज़ नेशनल अवार्ड समेत 68 से ज़्यादा नेशनल इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी सुपरहिट फिल्म ‘दादा लख्मी’ से होगा। सिनेमा जगत में यह पहला ऐसा मंच है जो नई प्रतिभाओ को अवसर प्रदान कर रहा है क्योंकि इस मंच का उद्देश्य अच्छे व स्तरीय सिनेमा को सिनेमा को प्रमोट करना है। जिस गति से यह उत्तरोत्तर सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है वह क़ाबिले तारीफ़ है। बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह हर प्रकार के सिनेमा को बढ़ावा व प्रोत्साहन देता है। यह सिनेमा किसी भी तरह का हो, चाहे छोटे लेवल से हो, बड़े लेवल से हो। फ़ीचर फ़िल्म हो चाहे मोबाइल फ़िल्म हो।। म्यूज़िक वीडियो हो या एनिमेशन फ़िल्म चाहे किसी भी तरह की विधा हो सभी को इसमें प्रोत्साहित किया जाता है।
प्रतिभा शर्मा बताती हैं कि पिछले दो सालों का बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है। पहले साल का तो अनुभव अविस्मरणीय रहा है। ओपनिंग में ही हमनें 250 फिल्मों का सादर प्रजेंटेशन किया था। यह फ़िल्म फेस्टिवल अनोखा फ़िल्म फेस्टिवल था जिसमें बहुत ही सुपर एनर्जी जुड़ी हुई थीं। पहला फ़िल्म फेस्टिवल कमाल का हुआ था। दूसरे साल का भी बहुत अच्छा हुआ था ‘नो डाउट अबाउट इट।’ तीसरे साल का फेस्टिवल भी धमाकेदार होगा।