मुस्लिम इंस्टीच्यूट में हुई खालिद अबेदुल्लाह की शोकसभा

मुस्लिम इंस्टीच्यूट में हुई खालिद अबेदुल्लाह की शोकसभा

कोलकाता, 1 जूनः  मुस्लिम इंस्टीच्यूट में बुधवार को मरहुम खालिद अबेदुल्लाह की शोक सभा हुई जिसमें महानगर कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों के उनके करीब लोग शरिक हुए। सभी ने एक सामाजिक कार्यकर्ता और साफ सुधरी छवि के नौजवान नेता खालिद अबेदुल्लाह के अचानक दुनिया से रुखसत होने पर अपने गम का इजहार किया और कौम के चहेते नेता को जन्नत में आला मकाम अता करने के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी।

मुस्लिम इंस्टीचूट के महासचिव निसार अहमद ने कहा कि खालिद अबेदुल्ला कौम की बेहतरी के लिए सोचते थे और जरूरतमंदों के लिए काम करते थे। इतनी कम उम्र में उनके दुनिया से जाना कौम के लिए बड़ा सदमा है। मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता शमीम अहमद ने कहा कि खालिद हरदिल अजीज इंसान थे। वह सियासत के अलावा कौम की बेहतरी के लिए सोचते थे और जरूरतमंदों की हमेशा मदद करते थे। ऐसे नेक काम करने वाले सख्स को जन्नत ही मिलेगी। स्कूल शिक्षक व प्रदेश कांग्रेस के महासचिव ख्वाजा अहमद हुसैन कहा कि वह खालिद अबेदुल्लाह के बहुत करीब थे। कोई सोचा भी नहीं था कि इतनी कम उम्र में हरदिल अजीज खालिद अबेदुल्ला दुनिया को अलविदा कह देंगे। उनके जाने से कौम का बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। दुख की इस घड़ी में हम सबको उनके परिवार  के साथ खड़ा रहना होगा। अली हुसैन, अमजद अली अंसारी, पत्रकार अनवर हुसैन और नुरुद्दीन समेत शोकसभा में उपस्थित अन्य लोगों ने भी खालिद अबेदुल्लाह के सामाजिक और नेक कार्यों का उल्लेख किया। शोकसभा का संचालन अकील अहमद अकील ने किया और अध्यक्षता कारी फजलूर्हमान ने की। शोकसभा में खालेद अबेदुल्लाह की मगफेरत और उन्हें जन्नत में आला मकाम अता करने के लिए दुआएं की गई।