कोलकाता, 12 मईः न्यू टाउन नागरिक सेवा समिति एवं लायंस क्लब ऑफ न्यू टाउन के सहयोग से पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने आज न्यू टाउन में हमारा मत हमारी ताकत’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि मतदान हमारा पवित्र कर्तव्य है, इस कर्तव्य का पालन करना हमारा धर्म है। उन्होंने सभी समाज बंधुओ से आवाहन किया कि इस ओर जागृत होकर इस यज्ञ में शामिल हो।
समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने सम्मेलन के इतिहास के विषय में उपस्थित श्रोताओं को अवगत कराया एवं बताया कि प्रारंभ कल से ही सम्मेलन ने समाज बंधुओ के राजनीति में शामिल होकर देश की उन्नति के काम में संलग्न होने का आवाहन किया था। सम्मेलन का ध्येय वाक्य है – “म्हारो लक्ष्य : राष्ट्र री प्रगति”। हम लोग देश के प्रगति के लिए मतदान के द्वारा भाग लेकर अपना फर्ज निभा सकते हैं। उन्होंने आवाहन किया कि न्यू टाउन में सम्मेलन की शाखा खोली जाए एवं अन्य सभी जगह सम्मेलन के सांगठनिक विस्तार में समाज बंधुओ को सहयोग देने का उन्होंने आग्रह किया। मुख्य वक्ता श्री प्रदीप जीवराजका ने बताया कि मतदान में लगभग 67 प्रतिशत का मतदान होता है जबकि 33% लोग उदासीन रहते हैं। यह 33% एक बड़ी संख्या है। हमें चाहिए कि हम हमारे समाज बंधुओ से शत प्रतिशत मतदान करने का प्रयास करें।
सर्वप्रथम न्यूटाउन नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पवन टेकरीवाल ने आगंतुक अतिथियों एवं श्रोताओं का स्वागत किया एवं उन्होंने आशा व्यक्ति की आज के आयोजन से निश्चित रूप से मतदान करने में समाज बंधुओ की भागीदारी बढ़ेगी। युवा वक्ता अमित तोदी, सुश्री पूनम गांधी, गौतम टेकरीवाल एवं सीए कमल गोयल आदि ने मतदान के विषय में भिन्न-भिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं आवाहन किया कि मतदान में भाग लेना हम सब की जिम्मेदारी है। सभा का संचालन अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाशपति तोदी एवं अशोक पुरोहित ने संयुक्त रूप से किया । प्रथम में सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया एवं अंत में उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापन किया गया।मातृशक्ति, नारी शक्ति की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। सभा में श्री राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री पवन जालान, राजेश संथालिया ,भगवान दास अग्रवाल, पवन जैन,पंकज ककरानिया,सुशील गोयनका, श्री गोपाल केडिया,सुनीत टेकरीवाल, आनंद केशान, अनिल डोकानिया, राजेन्द्र बुधिया, आशीष लड़िया,अंकित डोकानिया, विवेक खेमका,नरेंद्र केजरीवाल एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।