अखिल भारतीय चौहरमल मोर्चा, प.बंगाल ईकाई का सम्मेलन सम्पन्न

अखिल भारतीय चौहरमल मोर्चा, प.बंगाल ईकाई का सम्मेलन सम्पन्न

कोलकाता, 11 जून 2022 अखिल भारतीय चौहरमल मोर्चा की प. बंगाल ईकाई का सम्मेलन श्याम नगर, उत्तर 24 परगना स्थित माँझी भवन के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता समाजसेवी प्रदीप पासवान ने की। विशेष उपस्थिति संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प.बंगाल के पर्यवेक्षक सुदीप पासवान की रही। इस अवसर पर सर्वसम्मति से युवा बुद्धिजीवी एवं प्राध्यापक प्रो. प्रेम बहादुर माँझी को अखिल भारतीय चौहरमल मोर्चा की प. बंगाल राज्य ईकाई का नया अध्यक्ष चुना गया। इस आयोजन में पश्चिम बंगाल के कोने-कोने से दुसाध समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर और वीर शिरोमणि चौहरमल की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई।

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने बाबा चौहरमल के शौर्य एवं सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष में उनके महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की। वक्ताओं ने बताया कि 1757 के प्लासी के युद्ध में किस प्रकार लॉर्ड क्लाइव के नेतृत्व में दुसाध समुदाय के सैनिकों ने कम संख्या में होते हुए भी अपने पराक्रम से सिराजुद्दौला के हजारों की संख्या में आए सैनिकों तथा फ्रांस के सैनिकों को भी बुरी तरह हराया। कई अंग्रेज़ लेखकों ने इस लड़ाई में दुसाध सैनिकों की वीरता को रेखांकित किया है। आज इस समुदाय के लोगों को अपने गौरवशाली इतिहास को जानने-समझने की जरूरत है। वक्ताओं ने इस समुदाय की वर्तमान सामाजिक-सांस्कृतिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति पर भी चर्चा की और इस बात पर बल दिया कि यह समुदाय ज्यादा से ज्यादा शिक्षित हो, जागरूक हो, अपने बहुजन महापुरुषों के विचारों को अपनाए और खुद को संगठित करते हुए पूरे बहुजन समाज को मजबूत बनाने में अपना बड़ा योगदान दे। इस अवसर पर ललन पासवान, सूरज पासवान, रामनिवास पासवान, जगदीश प्रसाद, छोटू माँझी, काशी पासवान, विनोद माझी, प्रदीप पासवान, सुदीप पासवान एवं प्रो. प्रेम बहादुर माँझी ने सभा को संबोधित किया।