सीआईआईसी ने की आईएसबीए के सालाना सम्मेलन में भागदारी

सीआईआईसी ने की आईएसबीए के सालाना सम्मेलन में भागदारी

मुंबईः 31 अक्टूबर, 2023.  क्रिसेंट इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन काउंसिल (सीआईआईसी) ने इंडियन स्टेप्स एंड बिजनेस इन्क्यूबेटर्स एसोसिएशन (आईएसबीए) द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित इसबाकॉन 2023 के वार्षिक सम्मेलन में सफल भागीदारी की। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीश, उद्यमिता व दक्षता विकास मंत्री मंगल प्रभात लोधा की उपस्थिति में हुए सम्मेलन में विभिन्न कॉर्पोरेट घराने व संबंधित मंत्रालयों के सरकारी अधिकारी समेत अन्य समस्त हितधारक उपस्थित थे। सम्मेलन में समावेशी इन्क्यूबेशन और टिकाऊ अवसरों के साथ भारत के स्टार्टअप इको सिस्टम के शानदार प्रदर्शन को रेखांकित करने पर गहन विचार मंथन किया गया। चर्चा के दौरान स्टार्टअप पारिस्थिकी तंत्र का नेतृत्व, गहरा टेक इन्क्यूबेशन और इन्क्यूबेटर- उद्योग के परस्पर संबंधों पर भी विचार किया गया। सीआईआईसी के कार्यकारी निदेशक परवेज आलम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उनकी टीम के सदस्यों ने गहरे टेक इन्क्यूबेशन की संभावनाओं और चुनौतियों विषयक पैनल सत्र का समन्वय किया। सत्र का संचालन एसआईएनइ आईआईटी बांबे की सीइओ पोयनी भट्ट ने किया। सम्मेलन में देश भर के 150 से अधिक इन्क्यूबेटर्स  के 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि चनेन्नई स्थित सीआईआईसी विश्व स्तर का इन्क्यूबेशन संस्थान है जो बीएस अब्दुर रहमान क्रेसेन्ट इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एंट टेक्नोलॉजी, डिम्ड यूनिवर्सिटी की एक इकाई के तौर पर उद्यमिता विकास व भारतीय स्टार्टअप इको सिस्टम को विश्व स्तरीय बनाने की दिशा में काम करता है। सीआईआईसी को उद्यमिता विकास और भारतीय इको सिस्टम को सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर विश्व स्तर के कई अकादमिक कार्यक्रम, वर्कशाप, सेमिनार और सम्मेलन आयोजित करने का श्रेय प्राप्त है। चेन्नई के अतिरिक्त दक्षिण भारत में सीआईआईसी के एकाधिक अत्याधुनिक उन्नत कैंपस है जो उद्यमिता विकास के क्षेत्र में छात्रों, विभिन्न उद्योगों और शोध संस्थानों समेत अन्य हितधारकों के संपूर्ण विकास के लिए सरहानीय काम करता है।