आईसीएफए और कोरिया की सरकारी एजेंसी के बीच हुआ करार

आईसीएफए और कोरिया की सरकारी एजेंसी के बीच हुआ करार

नई दिल्लीः कृषि, खाद्य और ढांचागच सुविधाओं में निवेश कर द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए इंडियन चैंबर आफ फूड एंड एग्रीकल्चर (आईसीएफए) और कोरिया की सरकारी एजेंसी चॉगचेनम डू इकोनॉमिक प्रमोशन एजेंसी (सीइपीए) के बीच व्यापारिक करार ( एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ है। आईसीएफए के दिल्ली स्थित मुख्यालय में दोनों पक्षों के अधिकारियों ने करार पर हस्क्षर किए। आइसीएफए के सलाहकार एलके ददलानी और भारत में सीइपीए के प्रतिनिध सेउंग चंग हा ने करार पर हस्क्षर किए और दोनों पक्षों के बीच दस्तावेजों का अदान-प्रदान हुआ।

करार के तहक दोनों पक्ष वाणिज्यिक, औद्योगिक और तकनीकी क्षेत्र में एक दूसरे को आगे बढ़ने में सहयोग करेंगे। खाद्य और कृषि क्षेत्र के विकास में दोनों पक्ष निवेश और व्यापार को बढ़ाने में अपनी क्षमता अनुसार साझेदारी करेंगे। खाद्य और कृषि संबंधी विनिर्माण क्षेत्र समेत उनकी साझेदारी और समन्वय लॉजिस्टिक व इनफ्रांस्ट्रक्चर क्षेत्र में भी देखने को मिलेगी।