नई दिल्ली. 18 अप्रैलः इंडियन मुस्लिम फार प्रोग्रेस एंड रिफार्म(इम्पार) के चार सदस्यीय प्रतनिधि मंडल ने सोमवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगिरपुरी के दंगा प्राभावित क्षेत्रों का दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल में इम्पार के अध्यक्ष डॉ. एमजे खान, स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य ख्वाजा शहीद, कार्यकारी निदेशक खालिद अंसारी और कार्यकारिणी के सदस्य सबा हुसैन शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने इलाके दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और डीसीपी उषा रंगनानी से मुलाकात कर दोषियों के विरुद्ध उठाए गए कदम की जानकारी ली। उषा रंगनानी ने प्रतिनिधि मंडल को दंगा की पृष्टभूमि पर विस्तृत जानकारी दी और पुलिस द्वारा उठाए गए कदम का व्यौरा भी साझा किया।
बाद में प्रतिनिधि मंडल ने दंगा प्रभावित क्षेत्रों में पीडितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। प्रतिनिध मंडल ने दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के बाद विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक से उनके आफिस में मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराया। प्रतिनिध मंडल ने अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में दूसरे समुदाय द्वारा बिना अनुमित के हथियारों के साथ जुलूस निकालने और भड़काउ नारे लगाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने तक की स्थिति पर विशेष पुलिस आयुक्त से बातचीत की जिसमें अल्पसंख्यकों के पक्षपातपूर्ण गिरफ्तारियां भी शामिल थी। पुलिस आयुक्त ने हालांकि असामाजिक तत्वों के मस्जिद में प्रवेश करने की अफवाह की निंदा की। इम्पार की ओर से बताया गया है कि प्रतिनिधि मंडल इस मुद्दे पर जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल से भी मुलाकात करेंगा।