शिव कुमार लोहिया मारवाड़ी सम्मेलन का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

शिव कुमार लोहिया मारवाड़ी सम्मेलन का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक कानपुर में संपन्न

कानपुर/कोलकाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की सर्वोच्च नीति निर्धारक अखिल भारतीय समिति की  बैठक उत्तर प्रदेश प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में श्री महाराज अग्रसेन भवन, कानपुर में आयोजित की गयी। बैठक में सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट प्रदीप जीवराजका एवं केदार नाथ गुप्ता ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी एडवोकेट नंद लाल सिंघानिया द्वारा कार्यकारिणी से प्रदत्त अधिकार के तहत बनाई गई चुनाव नियमावली तथा संविधान के तहत सम्पन्न हुए चुनाव के आधार पर श्री शिव कुमार लोहिया को आगामी सत्र के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। सहायक चुनाव अधिकारियों ने चुनाव अधिकारी द्वारा प्रेषित रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि श्री विवेक गुप्त द्वारा चुनाव लड़ने से इंकार करने पर श्री लोहिया ही एक मात्र प्रार्थी रह गए, अतः वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उन्होने बताया कि 15 प्रांतों में से 12 ने श्री लोहिया के नाम का प्रस्ताव आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिये किया था।


दीप प्रज्जवलन के साथ बैठक की शुरुआत करते हुए सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने कहा कि अभी हमनें अंधेरा से प्रकाश की ओर जाने के लिये दीप प्रज्जवलन किया है। उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार की अपार संभावना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर प्रयास करना होगा, तभी हमें सफलता मिलेगी।
पूर्व विधायक व एमएलसी  सलिल विश्‍नोई ने कहा कि यूपी का कानपुर कभी ‘मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट’ के नाम से जाना जाता था, पर आज स्थिति बदल गयी है। उद्योग, व्यापार को बढ़ाने के लिये मारवाड़ी समाज को आगे आना होगा। हमें एक बार फिर एक जुट होकर कानपुर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा। गुजरातियों की तरह हमें भी अपने सहयोगियों को बढ़ाना होगा तभी समाज और सम्मेलन आगे बढ़ेगा।
सम्मेलन के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया ने कहा कि सम्मेलन पर कोई लांछन लगाता है तो उससे समाज में विकृति फैल रही है। हमें इस पर रोक लगाना होगा। यह विष समाज में फैल जाये, उसके पहले फैसले से रोकना होगा। कोई भी व्यक्ति कोर्ट न जा सके उसके लिये हमें रास्ता तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे आपने जो मौका दिया उसके लिये मैं आभारी हूं।
निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सराफ ने कहा कि सम्मेलन पूरे भारत में विशाल रूप ले चुका है। जैसे चार दिशाएं होती है उसी तरह आज चारों दिशाओं से सम्मेलन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कानूनी कदम उठाने वालों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने के साथ-साथ उनका बहिष्कार करने की मांग की। राष्ट्रीय महामंत्री श्री संजय हरलालका ने बैठक की शुरुआत करते हुए विगत कार्यकलापों की जानकारी सबके समक्ष रखी, साथ ही सम्मेलन पर हुए मामले की जानकारी देते हुए कानूनी पक्ष को सबके सामने रखा।


बैठक में पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री कैलाश पति तोदी, कर्नाटक प्रादेशिक अध्यक्ष  डॉ. सुभाष अग्रवाल, बिहार अध्यक्ष श्री युगल किशोर अग्रवाल, उत्तराखण्ड अध्यक्ष श्री संतोष खेतान तथा महामंत्री श्री संजय जाजोदिया, मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार संकलेचा, आंध्र प्रदेश अध्यक्ष श्री चांदमल अग्रवाल तथा महामंत्री श्री पोद्देश्वर पुरोहित, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मीपत भूतोडिया, बिहार प्रदेश के निवर्तमान अध्यक्ष श्री महेश जालान,  पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री कमल नोपानी, निर्मल झुनझुनवाला, बिनोद तोदी, पूर्वोत्तर के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु सूदन सिकरिया, मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष श्री कमलेश नाहटा, उत्तराखण्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री रंजीत जालान, झारखंड के पूर्व अध्यक्ष श्री भागचंद पोद्दार सहित श्री ओम प्रकाश प्रणव, श्री चंडी प्रसाद डालमिया, डॉ. सावर धनानिया, श्री ओम प्रकाश टिबडेवाल,  श्री पवन बंसल, श्री मनोज चंदगोठिया, श्री सज्जन बेरीवाला, श्री श्याम सुंदर भरतिया, श्री विष्णु शर्मा, डॉ. रमेश कुमार केजरीवाल, श्री विष्णु पोद्दार, श्री प्रदीप केडिया, श्री सज्जन शर्मा, श्री रमेश बजाज, श्रीमती सुषमा अग्रवाल, श्री राजेश कुमार पोद्दार, ,श्री मनोज अग्रवाल, श्री संदीप सेकसरिया, श्री श्याम सुंदर टिबडेवाल,सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
बैठक के शुभारंभ में उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री श्रीगोपाल तुलस्यान, महामंत्री टीकम चंद सेठिया,  कोषाध्यक्ष आदित्य पोद्दार, संयोजक ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रचार मंत्री विनीता अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री  प्रदीप केडिया, रामकृष्ण जिंदल, कैलाश अग्रवाल,अशोक धनावत, राजेश अग्रवाल, अनिरुद्ध पोद्दार, धनपत जैन, बालकृष्ण देवड़ा, महेंद्र कुमार लड़िया आदि ने सभी का स्वागत किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उत्तर प्रदेश प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के  महामंत्री श्री टिकमचंद अग्रवाल  ने किया।