कृषि निर्यात में अवसरों पर डॉ. एमजे खान ने दिया प्रस्तुतिकरण

कृषि निर्यात में अवसरों पर डॉ. एमजे खान ने दिया प्रस्तुतिकरण

-अनवर हुसैन

नई दिल्लीः इंडियन चैंबर आफ फूड एंड एग्रीकल्चर(आईसीएफए) के चेयरमैन डॉ. एमजे खान ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय और अपेडा की ओर से आगरा में आयोजित यूपी एक्सपोर्टर्स मीट में कृषि निर्यात में अवसरों पर बेहतर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने इस क्षेत्र में वैश्विक रुझान को ध्यान में रखते हुए अवसरों का लाभ उठाने के लिए ठोस रणनीति पर बेहतर प्रस्तुति पेश की।

केंद्रीय वित्त सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने पिछले सप्ताह प्रदेश के निर्यातकों के सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपेडा के चेयरमैन डॉ. एम अनगमुथु समेत संयुक्त सचिव दिवाकरनाथ मिश्रा, अनंत स्वरुप और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सम्मेलन में करीब चार घंटों तक उत्तर प्रदेश में कृषि संबंधी मुद्दों व निर्यात की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई। सम्मेलन में 200 से से अधिक निर्यातक और संबंधित विभागों के सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।